मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। सोमवार को सिरसा नगर पंचायत के एक गेस्ट हाउस में सपाइयों की एक बैठक हुई, जिसमें विधान परिषद के सपा प्रत्याशी बासुदेव यादव को जिताने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक विधान सभा अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में चुनाव प्रभारी, प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों से कहा कि चुनाव में उनकी भूमिका अहम है, जिस प्रकार से जाति धर्म छोड़कर विधान सभा के चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य किया है, उसी तरह इस चुनाव में भी मदद कर विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी बासुदेव यादव को जिताने का कार्य करें। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव राजेश यादव, पूर्व सांसद धर्मराज, नीरज यादव, विजय राज यादव, जिला पंचायत सदस्य
प्रमिल यादव, हरिशंकर बर्मा, जयशंकर, पंचू राम सहित कई सपा नेता, प्रधान व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।