surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क
आज बुधवार, 09 मार्च 2022 है। हर व्यक्ति का अपना एक अलग तरह का स्वभाव होता हैं। जन्म की तिथि और ग्रह नक्षत्र के आधार पर हर किसी की अपनी अलग राशि होती है। ज्योतिष विद्या में राशि को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है। ज्योतिष आचार्य हर किसी का भाग्य उसकी राशि और ग्रह के अनुसार बताते है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का अनुमान हम पहले से ही लगा सकते हैं..
राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। आज के इस राशिफल में आपको दैनिक योजना, नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य शिक्षा, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध और वैवाहिक व प्रेम जीवन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी।
*मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :*
आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है। इस समय बेहतर धनदायक परिस्थितियां बन रही हैं। साथ ही अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का भी संकल्प करें इससे परिजनों को भी खुशी मिलेगी। धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ेगा। जिसकी वजह से आपकी सोच सकारात्मक व संतुलित होगी। गले में किसी भी तरह का इन्फेक्शन महसूस होने पर तुरंत इलाज लें।
*वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :*
प्रोपर्टी संबंधी कोई भी कार्य आज टाल दें। कोई आपको हानि पहुंचने की कोशिश कर सकता है सचेत रहें। अविवाहित लोगो के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना है। स्नान के बाद जरूरतमंद लोगों को अनाज का दान करें। घर के किसी काम के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सम्भल कर काम करने का समय है।
*मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :*
किसी से दोस्ती में सुधार आने से आपको बहुत खुशी होगी और आपसी प्यार भी बढ़ेगा। अपने इगो और अपने मतभेदों को दूर रखकर अपने काम को प्राथमिकता दें। आप परिवार की शक्ति का स्तंभ बनकर खड़े रहेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शादीशुदा जातकों के लिए अभी समय कमजोर है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख्यालों के प्रति उत्साही होंगे।
*कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :*
अपनी समस्याएं सुलझाने का रास्ता आपके सामने है, लेकिन आप काम नहीं कर पा रहे हैं। शांति से विचार करें। नजदीकी लोगों की गतिविधियों से अनभिज्ञ भी न रहें यह लोग आपके खिलाफ कोई अफवाह फैला सकते हैं। आपको उनके स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, वजन को नियंत्रण में लाने की कोशिश करें। अपनी कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
*सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :*
अपने कार्य के प्रति आप समर्पित नहीं हैं ध्यान देकर कार्य करें। आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। सहयोग और आशीर्वाद लेते रहें और प्रयास करें कि कोई आपसे नाराज न हो। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
*कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :*
आज का दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। योजनाबद्ध तरीके से दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों के लिए प्रयासरत थे, आज उन्हें पूर्ण करने का अनुकूल समय है। किसी खास जगह पर अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल सकता है। लापरवाही भरा रुख न रखें। आपका रवैया टालते रहने का है, जो ठीक नहीं है।
*तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :*
नए काम की शुरुआत में वक्त लग सकता है। मान-प्रतिष्ठा में प्रति सजग रहना चाहिए। सहयोगी और अपने लोग की आप पर उंगली उठाएंगे। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है। प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है। भाई बहनों के साथ चल रहे मतभेद खत्म होंगे। पिता से अपनी इच्छा मनवा सकते हैं।
*वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :*
जिन लोगों के साथ आपको सकारात्मक महसूस होता है और जो लोग आप को प्रेरित करते हैं, ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताने की कोशिश करें। किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की व्यस्तता से मन बेचैन होगा। परिजनों से विरोध संभव हो सकता है। कोई राज या छुपी हुई बात आपको पता चल सकती है। घुटनों सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
*धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :*
आज आपके द्वारा किए गए कार्य भविष्य के लिए फायदेमंद होंगे। किसी दूर रहने वाले संबंधी से बात-चीत आत्मबल देगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा। व्यवसाय और कारोबार में अधिक मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है। व्यर्थ का सोच-विचार मत कीजिए। शुभ फल के लिए अपनी छत या घर के बाहर किसी बर्तन में पानी भरकर पक्षियों के लिए रखें।
*मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :*
आज का दिन अति उत्तम रहेगा। व्यापार में उन्नति मिलने के योग नजर आ रहे हैं। जरूरी कामों में सफलता हासिल होगी। मानसिक परेशानी खत्म होगी। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। लोग जरूरत के समय में आपके पास सलाह लेने आएंगे।
*कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :*
परिवार में किसी से वाद-विवाद न करें, व्यर्थ में मुसीबत आ सकती है। ऑफिस में आपके नये दोस्त भी बन सकते हैं। दूर की यात्रा हो सकती है या इस यात्रा की योजना बन सकती है। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अनिद्रा का अनुभव महसूस करेंगे।
*मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :*
अगर जमीन-जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए अनुकूल समय है। दस्तावेज के कारण रुके हुए काम भी आगे बढ़ने शुरू होंगे। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, खानपान और योगासन जैसी चीजों पर ध्यान दें। अपने खान-पान और वस्त्रों पर धन खर्च करेंगे तथा परिवार की जिम्मेदारियों को समझते हुए उन्हें निभाएंगे।