Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

42°C डिग्री के पार पहुंचा पारा, आज से दिखेगा हीट वेव का असर

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार दोपहर में तेज धूप की वजह से सड़कों पर भीड़ कम देखने को मिल रही है। दोपहर में तेज धूप की वजह से सड़कों पर भीड़ कम देखने को मिल रही है।

sv news


प्रयागराज का मेजा अंचल में आज हीट वेव का असर होने वाला है। दोपहर तक हवा लू का रौद्र रूप ले लेगी। लगभग तीन दिनों से हर रोज दोपहर के समय हवा करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही है। वहीं आज अनुमान है कि हवा की गति 25 किलोमीटर से ऊपर चली जाए। 

sv news

प्रयागराज का अधिकतम तापमान 42°C पर आ चुका है। यानि कि हीट वेव के लायक गर्मी शुरू हो गई है। पिछले 10 साल में तीसरी बार मार्च में इतना तापमान गया है। मगर जब भी तापमान बढ़ा उस दौरान हल्की-फुल्की बारिश भी हो जाती रही है।
इस बार तो जैसे वातावरण में आग ही बरस रहा है।
वहीं दोपहर की धूप से हर संभव बचने का प्रयास करें। पूरे प्रयागराज जनपद में हालात बेकाबू हो चुके हैं।
घर से बाहर जाएं तो साथ में कोई लिक्विड लिए रहे। इस समय हीट स्ट्रोक के चांसेज काफी बढ़ गए हैं।

मंगलवार को प्रयागराज में 41.3 तक तापमान पहुंच चुका है।

*क्या है हीट वेव*
मैदानी इलाकों में जब तापमान 40°C और पहाड़ियों पर 30°C से भी अधिक चला जाए तो ऐसी कंडीशन में हीट वेव का प्रभाव कहा जाता है। तापमान के साथ ही गर्म हवा की गति भी 24 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है। इसके अलावा तापमान जब सामान्य से 4.5°C से लेकर 6.4°C ऊपर हो तो भी हीट वेव होता है और इससे भी ऊपर जाने पर मौसम सीवियर हीट वेव की गिरफ्त में आ जाता है।

प्रो. कमल श्रीवास्तव कहते हैं कि अगर कुछ बातें बताईं जा रहीं है उनका पालन कर लिया तो हीट वेव का असर आप पर नहीं होगा।

-दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करें।

-बाहर का तला-भुना और खुले में बना भोजन या नाश्ता न करें।

-मौसमी फल जैसे तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें।

-दिन भर में कम से कम 10 ग्लास पानी जरूर पीए।

-बाहर निकलने पर छाछ, लस्सी, पना, बेल का शरबत जैसी चीजें लें।

-बाहर निकलने से पहले कोई आयुष सनस्क्रीन चेहरे पर लगाकर निकलें।

-पूरी बांह के कपड़े पहने और रंग डार्क न हो। सनग्लासेज जरूर लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad