मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं इन दिनों संचालित हैं। नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देशन में शिक्षा विभाग ने प्रत्येक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे के साथ वाइस रिकॉर्डर आदि की व्यवस्थाओं से लैस कर रखा है। इसके बावजूद भी नकल माफिया सक्रिय हैं। उक्त परीक्षाओं को लेकर जिले के अधिकारियों का कंट्रोल रूम का दौरा करेंगे। इससे विद्यालय प्रबंधनों में अफरा तफरी मची हुई है। विद्यालय में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर केस दर्ज कराने का आदेश है।
बता दें की प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा के लिए भले ही तरह तरह की व्यवस्थाएं की हो, लेकिन नकलचियों की हमेशा से चलती आई है और चलती ही रहेगी।
उक्त परीक्षा को लेकर मेजा तहसील क्षेत्र में बनाये गए परीक्षा केंद्रों को लेकर "सूरज वार्ता" में "सुविधा शुल्क के दम पर धड़ल्ले से हो रही नकल" समाचार भी प्रकाशित हुआ है। प्रयागराज के डीएम संजय खत्री व एसएसपी अजय कुमार कंट्रोल रूम से लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं।
प्रयागराज के डीआईओएस ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी तरह की कमियां पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा, साथ हीं कठोर कार्यवाही होगी। उधर उक्त अधिकारियों के दौड़े को लेकर विद्यालय प्रबंधनों में अफरा तफरी मची हुई है।