सत्यापन में होगी जांच,परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा लाभ
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा नया दिशा निर्देश जारी करते हुए कहां गया है कि सभी लाभार्थी अपना ई - केवाईसी सत्यापन अवश्य करा लें। इसके लिए अपने मोबाइल से या पास के जन सेवा केंद्र पर जाकर सत्यापन कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक लाभार्थी
पीएम किसान पोर्टल पर जाएं, ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें, स्क्रीन पर प्रदर्शित "कैप्चा" का विवरण दर्ज करें, अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें, ओटीपी सत्यापन हेतु सबमिट बटन दबाएं, ई-केवाईसी सक्सेसफुली सबमिटेड मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा, यदि आपका ई-केवाईसी पहले से ही हो चुका है तो "ईकेवाईसी ऑलरेडी डन" का मैसेज दिखेगा।इसके लिए आपके निकटतम जन सेवा केंद्र पर वह सुविधा उपलब्ध है। जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार पंजीकृत नहीं है, अथवा सत्यापन करते समय ओटीपी नहीं आ रहा है वह जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन दर्ज कराएं। ईकेवाईसी आप्शन पर क्लिक करें, बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु फिंगर ऑप्शन चयन करें, पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें, स्क्रीन पर प्रदर्शित "कैप्चा" दर्ज करें, कैप्चर फॉर ई-केवाईसी दबाएं, पुनः आधार संख्या दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करने के उपरांत बायोमेट्रिक मशीन पर उंगली दबाएं, सफलता पूर्वक सत्यापन के बाद "ई-केवाईसी सक्सेसफुली सबमिटेड" प्रदर्शित होगा।शासन द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना परिवार की केवल एक ही सदस्य मुखिया को दिया जा रहा है इसके लिए केवाईसी सत्यापन कराना जरूरी है।