मेजा प्रयागराज (विमल पांडे) मेजा ऊर्जा निगम ने १४ मार्च, २०२२ को एस.आर.एन. अस्पताल और एम.एल.एन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल में किया गया। रक्तदान शिविर में ३० से अधिक स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया और एकत्रित रक्त इकाइयों को आपातकालीन उद्देश्य के लिए ब्लड बैंक में रखा गया।
सभी रक्तदातों ने ऊर्जा निगम के द्वारा की गई इस पहल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम) ने रक्तदान शिविर का उद्धघाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान केवल किसी को रक्त देने का कार्य नहीं है, यह आपके उदार मनोभावना को प्रदर्शित करता हे। आपकी जिंदगी के ये पंद्रह मिनट किसी की पूरी जिंदगी बचा सकती हैं।
रक्तदान शिविर में डॉ. भवनीश समन, सीएमओ (आरोग्यम अस्पताल), श्रीमती. अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा अपराजिता महिला समाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।