Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: मेला दिखाने के बहाने ले जाकर पति ने कर दी नवविवाहिता की हत्या, नहर में मिली थी लाश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गांव की रविता (22) की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। नवविवाहिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की थी। गला घोटकर हत्या करने के बाद उसने पत्नी की लाश को ससुर खदेरी नदी से जुड़े एक नहर की दलदली मिट्टी में दबा दिया था। पति उसको झलवा राजरूपपुर का दशहरा मेला दिखाने के बहाने पांच अक्तूबर को अपने साथ ले गया था। घर पहुंचकर बताया कि पत्नी अचानक लापता हो गई है। बाद में उसकी लाश मिलने पर उसने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। छानबीन में जुटी पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने पति से कड़ाई की तो उसने सारे राज उगल दिए। आरोपी के अनुसार मेला देखकर लौटते समय उसने ससुर खदेरी नदी के पास पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को नहर की दलदली मिट्टी में दबा दिया। पहले वह तलाश का नाटक करता रहा, बाद में लाश बरामद होने पर हत्या की आशंका जताता रहा। रविता ने पति से एक माह पहले ही कोर्ट मैरिज किया था। ससुराल के लोग उसको स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि पहले रबिता के नंबर का सीडीआर निकलवाया गया, लेकिन उससे घटना से जुड़ी बहुत खास मदद नहीं मिल सकी। इसके बाद लगातार पूछताछ के दौरान पति पर शक हुआ। इसके आधार पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने व गढ्ढे में शव को फेंकने की बात कबूली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
एयरपोर्ट कोतवाली के गांजा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी से जुड़े नाले में शनिवार दोपहर लापता नवविवाहिता का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतका की पहचान गौसपुर कटहुला के मजरा फुलवारी बाग थाना एयरपोर्ट निवासी किशन लाल की बेटी रविता (22) के रूप में हुई है। गौसपुर कटहुला गांव के मजरा फुलवारी बाग निवासी किशन लाल रविता की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। रविता सबसे छोटी बेटी थी। एक माह पहले सात सितंबर को उसने पीपल गांव के फतेहपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार से कोर्ट मैरिज किया था। गैर बिरादरी में शादी से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। बड़ी बहन ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद रविता अपने पति के साथ उसके घर पिपरी कोतवाली के कमालपुर बरेठी आई थी। कुछ दिनों तक रहने के बाद वह ससुराल लौट गई। पांच अक्तूबर को रविता अपने पति राकेश के साथ प्रयागराज के झलवा में मेला घूमने गई थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गई। पति राकेश ने घर लौटकर रविता की मां कुंती देवी को घटना की जानकारी दी। बेटी के लापता होने की जानकारी पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, सुराग न लगने पर अगले दिन सुबह पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच दिन बाद शनिवार दोपहर गांजा गांव के बाहर चरवाहों ने नाले में सड़ा गला शव देखा तो उनके होश उड़ गए। उसकी कटी उंगली देखकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की। थोड़ी ही देर में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर सैंपलिंग के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad