प्रयागराज (राजेश सिंह)। घर से कालेज के लिए निकली बीए की छात्रा लापता हो गई। खुल्दाबाद से कॉलेज के लिए निकली बीए की एक छात्रा लापता हो गई है। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि इस्लामिया डिग्री कॉलेज में उनकी बेटी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 21 मार्च को कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद से पता नहीं चला। 23 मार्च को उन्होंने खुल्दाबाद थाने में मुकदमा च बी एस दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि मनोज नाम का युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मनोज के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन वह भी जानकारी नहीं दे सका। इस केस के विवेचक का कहना है कि सर्विलांस की मदद से लोकेशन पता की जा रही है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।