प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दुसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे चार लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई प्रयागराज में ही हो गई। दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंचे चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। आरकेएपी इंटर कॉलेज मुनव्वरपुर में सुबह हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी की परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की जांच चल रही थी। चार छात्र अपना आधार नहीं दिखा सके। बाद में सख्ती से पूछताछ करने आरोपी अजय सिंह, अजय सरोज, जयहिंद यादव व त्रिदेवराज सिंह ने स्वीकार किया कि दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंच थे। पकड़े गए आरोपी जिन छात्रों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे वे आरके यदुवंशी इंटर कॉलेज श्रृंग्वेरपुर के थे। केंद्र व्यवस्थापिका सोमवती पाल, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक संजीव शर्मा और स्टैटिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है।
देर से दिया पेपर, पहले ही ले ली कापी
यूपी बोर्ड मुख्यालय में संचालित हेल्पलाइन पर गुरुवार को प्रदेशभर से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिकायत की। हमीरपुर के एक छात्र ने फोन करके बताया कि दूसरी पाली में तय समय दोपहर दो के 10 मिनट बाद पेपर बांटा गया और 5.15 बजने से 10 मिनट पहले ही कॉपी ले ली गई। इस पर बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए।