आज भी ज्योति मंदिर में जलती है अखंड ज्योति
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा रोड बाजार के पटेल नगर चौराहे के पास स्थित ज्योति मंदिर में वर्षों से जलती आ रही है आस्था की ज्योति। गौरतलब हो कि पटेल नगर चौराहे के समीप बने मंदिर में आस्था की ज्योति जलाई जाती है जो 24 घंटे चलती है। हर शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रसाद के रूप में मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को बाटी-चोखे का प्रसाद दिया जाता है। बता दें कि तीन दशक पूर्व यहां पर एक बाबा आते थे, जो केवल सफेद धोती पहनते थे तथा उसी धोती को अपने शरीर से लपेटे रखते थे। स्थानीय लोगों की माने तो आशीर्वाद के रूप में खुश होकर वह किसी को एक रुपए का सिक्का दे-देते थे, जिसे लोग उन्हें प्रसाद समझकर अपने पास संभाल कर रखे थे। लोगों की माने तो उनकी भविष्यवाणी कभी भी गलत नहीं होती थी, जिसको जो आशीर्वाद या जो भविष्यवाणी कर देते थे वह जरूर सत्य हो जाती थी। स्वामी जी कभी भी किसी से कुछ लेते नहीं थे, कभी कभार किसी भक्त से बीड़ी जरूर मांग लेते थे। स्वामीजी भक्तों को एक सिक्का खुश होने पर देते थे। उन्हीं स्वामी अमृतानंद महाराज जी की आज 18वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। उसी के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जहां प्रसाद लेने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।