मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने एक नफर वांछित आरोपी को धर दबोचा और न्यायालय भेज दिया। बता दें कि सोमवार को कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी के नेतृत्व में दरोगा हरिश्चन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी सिरसा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार से एक नफर वांछित आरोपी नीरज कनौजिया पुत्र रामचन्द्र कनौजिया निवासी चिलबिला, शुकुलपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त वांछित आरोपी के खिलाफ 94/22 धारा 363/506 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है।