मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के महेवा कला इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कच्ची शादाब सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है। इससे अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है। मांडा थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने पुलिस व आबकारी टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र के महेवा कला में छापेमारी किया। इससे अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई। पुलिस ने उक्त गांव के ही पंचायत भवन के पास घेराबंदी कर आरोपित पप्पू सोनकर पुत्र पन्नालाल सोनकर व सन्नी देवल पुत्र दयारान निवासीगण महेवा कला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जामा तलाशी में आरोपितों के पास पच्चास लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपितों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दिया। उक्त छापेमारी में उपनिरीक्षक आशीष कुमार राय, काशीराम सिंह, राम बहाल, जितेंद्र कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।