मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। होली की तैयारी को लेकर बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों और अबीर गुलाल से सजने लगे हैं। बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून आधारित नई डिजाइन की पिचकारियों की डिमांड है। गुलाल व रंगों की गोली चलाने के लिए खिलौना बंदूक की पिचकारी व मोदी योगी मोटू-पतलू एवं छोटा भीम का मुखौटा बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। रंगों का त्योहार होली का रंग बाजार पर चढ़ने लगा है।
मेवा और कचरी, पापड़ की दुकानें सज गई हैं। कपड़े की दुकानों व शोरूम पर लुभावने आफरों की भरमार है। मेजारोड बाजार निवासी दुकानदार सुशील केसरी का पूरा परिवार होली आते ही होली के समानो की बिक्री करने के लिए दुकानों को सजाते है।उनके सुशील ने बताया कि रंगीन पगड़ी, पिचकारी, रंग, अबीर अभी से लोग ले रहे हैं। बच्चे छोटा भीम, मोटू-पतलू, मैजिक कलर, वाटर हैपी बैलून व बाबा टोपी की मांग कर रहे हैं। सुशील ने बताया कि हर्बल रंग व अबीर की मांग हर बार अधिक रहती है। फाग स्प्रे, बंदूक गुलाल व अबीर, केसरिया अबीर तथा भगवा अबीर की मांग खूब है। इस बार भगवा अबीर की मांग ज्यादा है। मुखौटा व चश्मा वाली पिचकारी भी बाजार में है।