Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, गुरुवार को कीजिए ये उपाय

 

sv news

surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क
आज गुरूवार, 03 मार्च 2022 है।गुरुवार की पूजा से आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त ही करेंगे, माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को भी प्रसन्न कर सकते हैं.

सनातन परंपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी पर्व या देवी-देवता की पूजा के लिए निर्धारित होता है.
गुरुवार का दिन सभी का कल्याण करने वाले भगवान विष्णु और सौभाग्य जगाने वाले देवगुरु बृहस्पति की पूजा के लिए शुभ माना गया है. जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा है या फिर जिनकी कुंडली में गुरु दोष है, उन लोगों को भी भगवान विष्णु और केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए. गुरुवार की पूजा से आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त ही करेंगे, माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न कर सकते हैं.

sv news


*कितने गुरुवार रखें व्रत?*
16 गुरुवार तक लगातार व्रत करने चाहिए और 17वें गुरुवार को उद्यापन करना चाहिए. पुरुष यह व्रत लगातार 16 गुरुवार कर सकते हैं परन्तु महिलाओं या लड़कियों को यह व्रत तभी करना चाहिए जब वो पूजा कर सकती हैं, मुश्किल दिनों में यह व्रत नही करना चाहिए.
कब से करें शुरू?
पूष या पौष के महीने को छोड़कर आप कभी भी ये व्रत शुरू कर सकते हैं. पौष का महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दिसम्बर या जनवरी में आता है. बाकी इस व्रत को किसी भी माह के शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार से शुरू कर सकते हैं. किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए शुक्ल पक्ष काफी शुभ माना जाता है.

*आर्थिक संपन्नता के लिए उपाय*
आर्थिक संपन्नता और धन योग प्रबल करने के लिए गुरुवार के दिन ना ही किसी से कर्जा उधार लें और ना ही किसी को उधार दें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं और किसी को उधार देते हैं या किसी से उधार लेते हैं तो जीवन में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार के दिन व्रत करने वाले लोगों को सत्यनारायण की कथा सुनना बेहद फलदाई साबित हो सकता है.

*इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना*
सनातन परंपरा में मंत्र जप का बहुत महत्व है. किसी भी देवी-देवता की कृपा पाने के लिए मंत्र जप अत्यंत ही प्रभावी उपाय है. ऐसे में भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन विशेष रूप से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप जप तुलसी या पीले चंदन की माला से जरूर करें. इसी तरह गुरुवार के दिन हल्दी (Haldi) की माला से देवगुरु बृहस्पति के मंत्र ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad