प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख गो तस्कर मो. मुजफ्फर के भतीजे मो. जैद को सोमवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कई राज्यों में गो तस्करी करता था। एसओजी गंगानगर के प्रभारी सुखचैन तिवारी ने बताया कि जैद के खिलाफ वाराणसी, फतेहपुर, नवाबगंज, सोरांव, फूलपुर, सरायइनायत, रायबरेली में 12 मामले दर्ज हैं। उस पर गैग्सटर के तहत भी कार्रवाई हुई है। एक मुकदमे में वादी का बयान बदलवाने के लिए उसे अगवा करने में भी वह नामजद है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी आदि जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से गोवंश की खरीद फरोख्त कर और लावारिस गोवंश को गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाराणसी, बिहार, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजता था। इस काम में जो रुपये मिलते थे, उसे आपस में बांट लिया जाता था।