मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के गडेवरा गांव में संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गयी। गुरुवार को बाबा साहब की 131 वी जयंती का क्षेत्र में धूम रही। उसी क्रम में गड़ेवरा गांव में जिला प्रभारी प्रधान संघ ग्राम प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला ने बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज की समानता के लिए कार्य किया है। उन्होंने भारत में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को समान अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी । इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर हरिशंकर शुक्ला, अंकुश शुक्ला, दीपक शुक्ला, लवलेश यादव, रामरक्षा यादव, चंद्रबली उर्फ झुरु यादव, इंद्रमणि यादव बाबूलाल आदिवासी, राजीव आदिवासी, मुंदर हरिजन, जानकी हरिजन, रमाशंकर हरिजन, ननकाई हरिजन, फूलन हरिजन, साहिबान, मुनीम, अमरनाथ हरिजन, रामराज हरिजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।