प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। घर से खेत में गया युवक को एक पखवाड़ा बीत गया लेकिन वह खेत से घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसे हर संभावित स्थानों पर तलाश करने के साथ ही इलाकाई पुलिस को भी सूचना दे दिया इसके बावजूद भी जौनपुर, मड़ियाहूं के ग्राम सभा मंगला थाना बरसठी निवासी सभाजीत तिवारी के सुपुत्र उमेश तिवारी का पता नहीं लग पा रहा है।
परिजनों के अनुसार उमेश के दायरे हांथ की दो अंगुलियां कटी हुई हैं। उसकी लंबाई पांच फुट चार इंच गोरा, लंबा चेहरा व मंद बुद्धि का है। परिजनों का कहना है कि आसपास के जनपदों में उसकी तलाश की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला रहा है।