मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा विकासखंड के जमुआ गांव में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई. सोमवार को ग्राम पंचायत मे जमुआ मे पंचायत सहायक की जिम्मेदारी अवलेश कुमार पुत्र स्व राजेश प्रसाद को दी गई. बता दें कि पंचायत सहायक नियुक्त किए गए अवलेश के पिता की कोरोना काल मे मौत हो गई थी. वहीं अवलेश के पंचायत सहायक नियुक्त होने पर ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है. वहीं कोरोना मे मृतक परिवार के पुत्र को पंचायत सहायक पद मे नियुक्ति पर अवलेश कुमार ने प्रदेश की योगी सरकार व संबंधित अधिकारियों का आभार प्रकट किया और खुशी जाहिर की है.