लखनऊ (राजेश सिंह). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में दोगुनी रफ्तार से अपराधी तत्व आतंक फैला रहे हैं। सत्ता के डबल इंजन की पावर वाली गाड़ी से लोगों को रौंदने का सिलसिला भी बेरोकटोक चल रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के विधायक की गाड़ी से लखीमपुर खीरी में दो भाई कुचल कर मर गए। बुलन्दशहर में दो नाबालिग बच्चियां अगवा हो गईं, पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की, न ही कोई जांच शुरू की। लखनऊ में सीएम की नाक के नीचे बदमाशों का तांडव हो या फिर 20 बदमाशों ने मिलकर पांच थाना क्षेत्रों में उत्पात मचाया, कार सवारों पर बमबाजी और फायरिंग की लेकिन पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। प्रयागपुर-बहराइच में भाई -भतीजों ने एक दम्पत्ति का डबल मर्डर कर दिया। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा राज में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचला जा रहा है। भाजपा सरकार में न्याय नहीं, हर तरफ सत्ता की मनमानी चल रही है। गरीब की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, यही भाजपा राज की सच्चाई है।