मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। नगर पंचायत सिरसा में बाबासाहब की जयंती पर विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत सिरसा से आनंद जैसल के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाली। बाइक रैली की शुरुआत नगर पंचायत सिरसा से रामनगर, दीघिया,मांडा, आंधी , उरूवा होते हुए मेजा रोड पहुंची। रैली में शामिल सैकड़ों युवा हाथ में नीला झंडा लेकर बाबासाहेब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। मेजारोड बाजार में जब बाइक रैली पहुंची तो युवाओं ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली।
सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने बाइक रैली के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर समूचे बाजार में पदयात्रा किया। इस दौरान युवाओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। युवाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम रहेगा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, जय भीम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर मनीष गौतम, त्रिपाल आजाद, मनोज गोयल, कुलदीप यादव, मिथिलेश गौतम, सम्राट अंकुर, अवधेश गौतम, नीरज वर्मा, विक्की गौतम, सुशील कुमार, पंचम लाल निषाद, अवनीश कुमार, कमलेश कुमार सहित सैकड़ों भीम सेना उपस्थित रहे.