प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे टैंकर व टेंपो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जानकारी के अनुसार जनपद में सोरांव इलाके के शिवगढ़ चौराहा के पास गुरुवार सुबह बेकाबू टैंकर की टक्कर से अप्पे टेंपो सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हुए। दुर्घटना के बाद सड़क पर जुटे ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव सील किया। सोरांव में शिवगढ़ चौराहा के पास सुबह तकरीबन सात बजे का वाकया है। शहर की तरफ जा रहे अप्पे टेंपो में तेज गति में टेंपो ने टक्कर मार दी। टेंपो पलट गया। उसमें सवार लोग फंस गए। राहगीरों ने आकर टेंपो हटाया तो पता चला कि टैंकर की टक्कर से टेंपो पलटने से लगी चोटों की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हुए। मृतक की पहचान उसरही गांव निवासी 60 साल के दयाराम के रूप में हुई। घायल शख्स भी उसरही गांव का ही पूरन गुप्ता था। घायल को इलाज की खातिर ले जाया गया। सुबह-सुबह इस हादसे से लोग आक्रोशित हो उठे और शिवगढ़ चौराहे पर खड़े होकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी। ग्रामीणों के सड़क पर आने का पता चला तो सोरांव समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और लोगों से बातकर भरोसा दिया कि टैंकर का पता लगाकर ड्राइवर को पकड़ा जाएगा। टैंकर मालिक से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी। पुलिस अधिकारियों से यह आश्वासन मिलने पर लोग करीब घंटे भर बाद शांत हुए और सड़क से हटे। इसके बाद पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।