मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाने को लेकर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सिरसा बाजार में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बता दें कि आगामी ईद पर्व को शांति व समाजिक सौहार्द की भावना के साथ मनाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा बाजार में बृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने सभी वर्ग व धर्म के लोगों से अपील की कि यह त्योहार अमन व भाईचारा का संदेश देता है। इसलिए सभी लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं। कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामकृष्ण सिंह पप्पू यादव, प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव, सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।