मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में मेजा पुलिस ने ईद के त्योहार के मद्देनजर शांति व सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय मस्जिदों का जायजा लिया। पुलिस ने नमाज और ईद के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नमाज के दौरान यदि कही कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो तत्काल पुलिस को बताए। जिससे किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद न फैल सके।
इस दौरान सुरक्षा के संबंध में लोगों से बातचीत की और गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में शांति व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त किया। मेजा पुलिस ने मेजाखास, मेजारोड और सिरसा बाजार के मस्जिदों में शांति के साथ नमाज अदा करने व ईद का त्योहार मनाने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने सिरसा बाजार में पैदल गश्त कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा हरिश्चंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।