प्रयागराज (वी.के. शुक्ला)। अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घूरपुर में रविवार को किया गया।
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन पूर्व पीसीएफ चेयरमैन आरडी द्विवेदी ने घूरपुर पीएचसी प्रयागराज में फीता काटकर किया।इस अवसर पर सीएचसी जसरा, प्रयागराज के अधीक्षक डाक्टर तरुण पाठक तथा एडवोकेट विमलेश शुक्ल सहित हास्पिटल स्टाफ, मरीज उपस्थित सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मरीजों को मेला के विषय में जानकारी दी। डाक्टर तरुण पाठक ने आगंतुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।