Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बमबाजी कर भागने वाले की तस्‍वीर, गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे बमबाजी कर भागने वाले की तस्‍वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिससे वह पकड़ा गया. प्रयागराज में अपराधी और बदमाशों पर पुलिस की सख्‍ती का असर नहीं दिख रहा है। शायद तभी तो एक के बाद एक वारदात को वे अंजाम दे रहे हैं। शहर के एक मोहल्‍ले में अराजकता उत्‍पन्‍न करने की नीयत से रविवार की रात में बमबाजी की। इससे लोग दहशत में आ गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है। शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर सलोरी मोहल्ले में रविवार रात बीच सड़क बमबाजी होने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची बमबाजी करने वाला आरोपित भाग चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वह चांदपुर सलोरी खड़ंजा चौराहे पर मौजूद थे। इसी बीच एक युवक वहां नशे की हालत में आया और बड़बड़ाते हुए बम फेंक दिया। धमाका होते हैं वहां सनसनी फैल गई, हालांकि बम से किसी को चोट नहीं लगी। हल्ला मचा तो युवक वहां से भाग निकला। सूचना पर दरोगा इंद्रेश कुमार फोर्स के साथ मौके पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस उसकी तलाश करने लगी। आखिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बमबाजी करने वाला युवक प्रदीप उर्फ दीपू रावत है। उसके पास तीन देसी बम भी बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि वह नशे में था, जिसके कारण बम फोड़ा था। दीपू के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज विश्वजीत सिंह का कहना है कि शराब के नशे में युवक ने बमबाजी की थी। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लाला की सराय निवासी दीपू को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमें के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad