मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र) विकास खंड मेजा कार्यालय में खंड विकास अधिकारी व अन्य लोगों द्वारा गोद लिए गए 14 क्षय मरीजों को प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र द्वारा पोषण (राशन) किट वितरित की गयी। सभी टी.बी. मरीजों को पोशण किट वितरित की जानी है। आज 10 मरीजों को वितरित की गयी, शेष बाकि मरीजों उनके घर पर ही पोषण किट वितरित की जायेगी। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इस पोषण किट में प्रोटीन युक्त अनाज है जो मरीजों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है जिससे टी.बी. का मरीज जल्दी सही हो जाता है।इस मौके पर अधीक्षक सी एच सी मेजा डा0 ओमप्रकाश ने बताया नियमानुसार दवाई ले एवं गुटखा, तम्बाकू, शराब, धुम्रपान आदि का परहेज रखें तो टी.बी. मरीज के जल्दी सही होने की सम्भावना बढ जाती है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत क्षय रोगियों को 01 अप्रैल 2018 से इलाज के दौरान पोषण सहायता प्रदान करने हेतु 500 रू. का इन्सेन्टिव प्रति माह प्रति रोगी की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा टी.बी. रोग की जांच उपचार एम.ड़ी.आर. होने व एम.डी.आर. के उपचार और जांचों इत्यादि के बारे में तथा टी.बी. से सम्बन्धित भ्रांतियां के बारे पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, ए डी ओ (को)विष्णु प्रभाकर मिश्र,बृजेश यादव सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।