लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विद्युत उपकेंद्र में भी इन दिनों बिजली कटौती की मुसीबत इस कदर झेलनी पड़ रही है कि लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है गर्मी का पारा प्रत्येक दिन बढ़ रहा है सुबह दस बजे से ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं जिन्हें विशेष मजबूरी होती है वही दोपहर में निकलता है विजली कब कट जाय न दिन न रात कटौती भी होती है तो तीन तीन घंटे की कटौती उसके बाद भी शकून से लोग नहीं सो पाते गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से दिन में तो जैसे आसमान से आग बरसती है। उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी बाबाजी बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश तो देते है कि बिजली कटौती समस्या को हार हाल में दुरुस्त किया जाय चाहे अतरिक्त बिजली खरीदना पड़े पर बिजली बिभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता ये बिजली व्यवस्था स्वयं बता रही है ऐसी बिजली की किल्लत कभी नहीं हुई।