नाराज परिजनों ने किया हंगामा, शव के पास दिया धरना
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नवाबगंज मे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के पास धरना दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज इलाके के रामपुर गांव के नीरज मिश्रा (28) का रेलवे ट्रैक पर सुबह शव मिलने पर परिवार के लोग आक्रोशित होकर शव के पास धरने पर बैठ गए। कत्ल का आरोप लगाते हुए वे एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। घटनास्थल पर सीओ सोरांव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं। नीरज के पिता शिवमूरत मिश्रा का निधन हो चुका है। घटना पर अभी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।