बाला जी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
मेजा, प्रयागराज (सुशील पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। उरुवा विकास खंड क्षेत्र स्थित रामनगर शीतला माता मंदिर में शुक्रवार की रात को मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार पूजन उत्सव के बाद आए कीर्तनकारों और गणमान्य लोगों का मां शीतला समिति के अध्यक्ष उमाशंकर पंडा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के पूर्व बालाजी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु जी ने फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया। बाद में कीर्तनकारों ने भक्ति गीत गाकर माता की वंदना किया। इसके बाद दोनों कीर्तनकारों द्वारा जवाबी कीर्तन और गाना शुरू हुआ। प्रयागराज से आए गायक सुशील दिनकर ने अपने गायन में मां शारदे मेरी कीर्तन में आना,श्रद्धा की थाली में सुमन शब्द लेकर सुंदर स्वरों से चाहूं सजाना,अगर तू न आई मेरी वंदना पर तो बेकार दिनकर का गाना बजाना। वहीं उरई जालौन से आईं गायक कलाकार राखी आजाद ने गणेश वंदना के बाद मां की वंदना की। उन्होंने अपने गायन में कहा अपने अबोध को आ बोध दे दे,भर दे गुण और ज्ञान,ओ माता माता मैं हूं अज्ञान,आदि गीतों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर इंजी. नित्यानंद उपाध्याय,रमाकांत पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव,शंकरलाल केसरी,तीरथराज बिंद,अमरनाथ बिंद,मोतीलाल पाल,काशीराम पाल,जगदीश सिंह,जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।