प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के धूमनगंज में एक पेट्रोल पंप पर हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में धूमनगंज थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, घटना में संलिप्त सात नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए सात पुलिस टीमें गठित की गई हैं। यह कार्रवाई आज 23 अक्टूबर 2025 को की गई है। आज पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने धूमनगंज थाने में घटित इस घटना की समीक्षा के लिए सभी गठित टीमों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त नगर को घटना में बरती गई लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी धूमनगंज को निलंबित करने का निर्देश दिया। पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त नगर ने घटना में नामजद सभी सात आरोपियों पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। इन वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा विशेष रूप से सात टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि घटना से संबंधित अभियुक्तों को शरण देने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नियमानुसार हत्या के अभियुक्त को शरण देने के जुर्म में कार्रवाई की जाएगी।