मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा/कोरांव के समस्त सम्मानित सदस्यों/पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार 28 अप्रैल 2022 को मेजा तहसील स्थित सभागार में अपरान्ह 11:30 बजे होगी । जिसमें माननीय आई0 जी0 मुख्य अतिथि,पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी ,B D O थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण तथा संस्था के जिला सचिव ,केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेगें। उक्त आशय की जानकारी समिति के यमुनापार प्रभारी अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने देते हुए बताया कि बैठक में सभी साफ सुथरा ड्रेस में अनुशासित होकर टोपी डिजिटल आई0 डी0 DCPC का डोरी लगा हुआ पहनकर भाग लेंगे। अब तक जो सेवा का कार्य किया है उनका प्रशस्ति प्रमाणपत्र भी वितरित होगा। उन्होंने समस्त थाना कमेटी प्रभारियों को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी है कि अपने अधीनस्थ वॉलेंटिर को फोन करके समयानुसार पहुँच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। समस्त थाना कमेटी प्रभारी गण की जिम्मेदारी बैठक को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी होगी,व समस्त वालेंटियर के ड्रेस कोड ,अनुशासन को देखते हुए थाना कमेटी अनुसार एक साथ बैठाने की जिम्मेदारी होगी। एक अनुशासन एवम व्यवस्था समिति होगी,जिसमें- नरेंद्र देव मिश्र, राजेश कुमार, मो0 आफताब,रामबाबू,जावेंद्र प्रसाद सिंह,शिव दत्त पटेल, सुनील पटेल, हरीशंकर यादव,लाल जी यादव, कृपाशंकर शुक्ला आदि । किसी भी प्रकार की त्रुटि/अव्यवस्था के जिम्मेदार सभी होगें।
बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मेजा करेगें।