प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी इलाके में बुधवार को दोपहर बेखौफ होकर बदमाशों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी। घर के भीतर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया जिससे सनसनी फैल गई है। धूमनगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रापर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा और दूसरे पक्ष से रसूल को पकड़ लिया है। मौके से पिस्टल, तमंचा व कई कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार धूमनगंज निवासी दीपक विश्वकर्मा करीब आठ वर्ष से प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उसकी जागृति विहार के पास 900 स्क्वायर फीट जमीन है। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की दोपहर इमरान अली, यासीद, रसूल और सुल्तान स्टैंप पेपर लेकर आए और दीपक के घर के कमरे में बैठकर बातचीत करने लगे। आरोप है कि इस बीच स्टैंप पर जबरन हस्ताक्षर कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ तो मिर्ची फेंक दी। इसी बीच दीपक ने सामने असलहा निकाल लिया और फिर उसने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से यासीद और सुल्तान की मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। कुछ ही देर में वहां पुलिस उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 900 स्क्वायर फीट जमीन के विवाद में घटना हुई है। दीपक ने गोली मारी है। उसे पकड़ लिया गया है, जबकि रसूल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल व अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।