मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने जिला पंचायत सदन प्रयागराज में मांग उठाई है। बता दें कि शनिवार को पंडित मोतीलाल नेहरू सदन जिला पंचायत प्रयागराज की बैठक मे मांडा के जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने जनहित में पेयजल, बिजली आपूर्ति, जले हुए ट्रांसफार्मर को एक निर्धारित समय मे बदलने की व्यवस्था, सड़क, नाली, डेंगूरपुर गंगा घाट के पांटून पुल के रखरखाव सहित क्षेत्र की समस्याओं को जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुख अधिकारियों के समक्ष रखते हुए निस्तारण की मांग की है।