Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एक ट्रैक्टर पर दो-पांच सौ रुपए की बात कहते सिपाही-ठेकेदार का आडियो वायरल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। माल थोड़ी नही निकल रहा है बस वही जो डंप किए थे वही है। डेली पैसा ले रहे थे। नही तब कितना ले रहे थे। बस ऐसे ही दो-पांच सौ रुपए। फोन पर बात नही करेंगे नुकसान हो जाएगा हमारा। आओ आकर मिलो। उक्त बातें एक पुलिस के सिपाही और ट्रैक्टर चलवाने वाले के बीच हो रही है। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त वायरल आडियो मेजा सर्किल के खीरी थाने का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के कचरा क्रशर प्लांंट से ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रैक्टर निकलते हैं। आडियो के मुताबिक ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रैक्टरों पर खीरी पुलिस मेहरबान है। आडियो मे अष्टभुजा का नाम लिया जा रहा है। अष्टभुजा सिपाही का नाम है या ठेकेदार का यह स्पष्ट नही हैै। खीरी थाना क्षेत्र के कचरा क्रशर प्लांट से ओवरलोड गिट्टी लादकर दर्जनों ओवरलोड ट्रैक्टर परिवहन करते हैं। उक्त परिवहन को लेकर आप क्या कहेंगे। क्रशर प्लांट के बगल अस्थाई पुलिस चौकी है। जिसमें दो सिपाहियों की 24 घंटे तैनाती है। उसके बावजूद ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की बजाए ठेकेदार और सिपाहियों का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अष्टभुजा का नाम लिया जा रहा है और पैसे के लेनदेन की बात हो रही है। आखिर खीरी पुलिस इन ट्रैक्टर चालकों व ट्रैक्टर मालिकों पर मेहरबान क्यों है। सिपाही ठेकेदार का वायरल ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad