मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को मेजा रोड गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया मौके पर उन्होंने किसानों और संबंधित अधिकारियों से बात की तथा गेहूं खरीद और बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मंगलवार को पहले तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कंप्यूटरीकृत खतौनी का वितरण किया वहां मौजूद लोगों ने खतौनी प्राप्त होने में देरी की शिकायत की। कुछ जानकार लोगों ने लेखपालों की कमी का मुद्दा उठाया इस पर जिलाधिकारी ने कहा लेखपालों की यहां कमी है यह मुझे पता है इसकी व्यवस्था शीघ्र ही कराई जाएगी। तहसील में मौजूद क्षेत्र के लोगों ने बिजली कटौती और पेयजल की किल्लत का मामला भी जोर शोर से उठाया उन्होंने दोनों व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है शीघ्र ही यह दोनों समस्या हल की जाएगी। दौरान प्रयागराज खाद्य विपणन अधिकारी विपिन कुमार, मेजा रोड विपणन कार्यालय अधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह सहित आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।