मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मांडा के दीघिया में प्राथमिक विद्यालय बभनी हेठार एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराजी उमापुर द्वारा आज बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। हाथों में जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लेकर बच्चे गांव की सड़कों पर निकले माइक पर नारे लगाते हुए बच्चों का शिक्षक भी साथ दे रहे थे।
बता दें कि मंगलवार सुबह प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एक बड़े बैनर के साथ हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने निकल पड़े। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत यादव ने झंडी दिखाई तो दुगने जोश के साथ बच्चे नारे लगाए। वहीं भाजपा नेता नीरज द्विवेदी ने बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चा पड़ेगा तभी तो आगे बढ़ेगा और तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।