प्रयागराज (राजेश गौड़)। प्रयागराज के रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरपर्सन द्वारा सलाहकार समिति की बैठक रखी गई। मुख्य अतिथि ग्लोबल एक्शन टीम के एरिया लीडर लायन डॉ जगदीश गुलाटी ने रीजन चेयरपर्सन जगमोहन अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, देवव्रत आर्य, वीरेंद्र जायसवाल, पूर्णिमा सिंह को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय लीडरशिप कार्यक्रम से अवगत कराया। ग्लोबल एक्शन टीम के कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने क्लब अध्यक्षों से अनुरोध किया कि आगामी वर्ष के पदाधिकारियों का चयन करते हुए उनका मार्गदर्शन भी करें।
ग्लोबल मेंबरशिप टीम कोऑर्डिनेटर लायन कुंवर बी एम सिंह ने सभी से सदस्यता वृद्धि के लिए निवेदन किया साथ ही 10 सदस्य वृद्धि पर अवार्ड की घोषणा की। जोन चेयरपर्सन रीना जयसवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुरागिनी सिंह, प्रीति टंडन, रागिनी चंदेल, संजय गुप्ता, अतुल मल्होत्रा, डॉ आर के सिंह, डॉ एस के शुक्ला, राजन टंडन ने अपने क्लब के सेवा कार्यों से अवगत कराया। बैठक सभा में लायन सतीश टंडन, संजीव लोगानी, लाला भैया, ऋषि इरा सेठी, कमलेश जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, वासु मध्यान, हुकुम केसरवानी, सीमा गुप्ता, सुधा बहादुर, डॉ आरबी गुप्ता डॉ द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।