मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पब्लिक स्कूल के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि रहे पूर्व प्रधानाचार्य प्रयाग शुक्ल ने कहा, छात्रों के प्रोत्साहन से उनमें और वेहतर करने की ललक पैदा होती है। प्रत्येक स्कूल और कॉलेजों में छात्रों के मनोबल बढ़ाने वाले आयोजन किए जाने चाहिए। श्री शुक्ल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक कक्षा के पांच मेधावी छात्रों और स्कूल शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया जाना एक अच्छी पहल है।
इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और शिक्षकों को आत्म गौरव की अनुभूति होती है। इस तरह के प्रयास स्कूल के माहौल को वेहतर बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा तभी कारगर होती है जब स्कूल में छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले आयोजन होते हैं। परिसर का अनुशासन और शिक्षा के अनुकूल माहौल छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष बाबा तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि जिस सोच के साथ स्कूल संचालित किया गया था, उसे कुशल प्रबंधन और गुणवत्ता परक शिक्षा के जरिये ऊंचाई देने का सतत प्रयास रहा है।
डायरेक्टर डॉ अमरेश तिवारी ने कहा कि स्कूल टीम के प्रयास और अभिभावकों के विस्वास से हमने ऊंचाई हासिल की है। छात्रों के वेहतर भविष्य के लिए प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम में केजी से आठवीं कक्षा तक के कुल 50 मेधावी बच्चों को पुरष्कृत किया गया। स्कूल के पांच टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए कई शिक्षको को भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में श्रीमती भानुमती तिवारी, ओ पी पांडेय, अनिल शुक्ल, शिक्षक सुभाष पांडेय, ओम शंकर, ओ पी मिश्र, चारुल तिवारी, काव्या द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।