मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को चांद दिखा, चांद दिखते ही लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी। आज कोटहा नूरी मस्जिद में तरावी की नमाज शुरु हो गई, जिसमें हाफिज ए कुरान अल्लामा मौलाना यूनुस रजा कादरी कुरान सभी मुसलमान भाइयों को सुनाएंगे।