मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। साथी के साथ बाइक से बैंक आ रहे बाइक सवार को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मारी । जख्मी एक युवक को सीएचसी जग मांडा से इलाज डीजी हेतु शहर भेजा गया। दूसरे युवक का सीएचसी में इलाज जारी है ।
थाना क्षेत्र के नहवाई गाँव निवासी बीज अमित तिवारी अपने साथी सत्या तिवारी के साथ शनिवार दोपहर पीएनबी मांडा खास बाइक से आ रहे थे । राजापुर गाँव के सामने बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक बाइक सहित गिर गये । बोलेरो सहित चालक फरार हो गया, लेकिन बोलेरो के नंबर से पुलिस बोलेरो का पता लगा चुकी है । दोनों घायलों को परिजन सीएचसी मांडा लाये, लेकिन अमित को चोट अधिक होने के कारण सीएचसी से शहर रेफर किया गया। सत्या का सीएचसी मांडा में इलाज जारी है । घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई ।