मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार सुबह अपने निर्धारित समय आठ बजे से एमएलसी चुनाव शुरू हो गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित और उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय के साथ मतदान केंद्र उरुवा का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने सख्त लहजे में कहा कि एजेंट का हमें शिकायत मिला रहा है, अनावश्यक मतदाताओं को परेशान न किया जाए, अन्यथा कड़ाई बरतनी पड़ेगी।
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मेजा कोतवाल धिरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खीरी थानाध्यक्ष वीएन पाण्डेय, मेजा रोड, सिरसा व जेवनिया पुलिस चौकी की फोर्स मतदान केंद्र पर तैनात है।
उरुवा विकास खंड व नगर पंचायत सिरसा को मिलाकर 180 मतदाता हैं, जिसमें से एक प्रधान की मौत होने के पश्चात 179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
गौरतलब है कि मतगणना 12 अप्रैल को होगा। उरुवा मतदान केंद्र पर ब्लाक प्रमुख आरती गौतम, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, ज्ञान चंद्र मिश्र सहित 10.35 बजे तक 43 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।