मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा मे घर से सब्जी लेने निकला किशोर लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन सफलता नही मिली. पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर शिववंश राय का पूरा निवासी शिवकैलाश यादव का बेटा शिवांश यादव (13) घर से 8 अप्रैल को रामनगर बाजार सब्जी लेने के लिए निकला था जो वापस लौट कर नही आया. परिजनों ने संबंधित रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की परंतु सफलता नही मिली. वहीं पीड़ित परिजनों ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं एक सप्ताह बीत जाने के बाद किशोर का कहीं सुराग नहीं मिल सका, जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुमशुदा किशोर शिवांश के मामा आशीष यादव ने बताया कि जिस किसी को उसका पता चले कृपया 9454402844 (थाना प्रभारी मेजा), व घर के नम्बर 9621638368, 9651982033 पर जानकारी देने की कृपा करें. पता चलने पर जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार देने की बात कही. वहीं किशोर के गुम हो जाने के बाद माता पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.