प्रयागराज (राजेश सिंह). स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक सिपाही को जमीन दिलाने के नाम पर ठगा गया। उसने ढाई लाख रुपये दिए लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज यूनिट में तैनात सिपाही अजय कुमार यादव से जमीन के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इससे परेशान पीड़ित सिपाही ने ट्रांसपोर्ट नगर नगर निवासी ज्ञानेंद्र दुबे के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जौनपुर जिले के बदलापुर निवासी सिपाही अजय कुमार यादव का आरोप है कि वह 2016 में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत था। उसी दौरान मुख्य आरक्षी रामकृपाल से उसकी मुलाकात हुई थी। रामकृपाल ने ही जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले ज्ञानेंद्र दुबे से उसे मिलवाया था। फिर ज्ञानेंद्र दुबे ने झलवा में जमीन दिलाने की बात कहकर कई किस्तों में दो लाख 40 हजार लिए। हालांकि अब तक न तो जमीन मिली और न ही रुपया ही वापस मिल सका। उधर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले ज्ञानेंद्र दुबे से सिपाही अजय कुमार यादव की मुलाकात करवाने वाला रामकृपाल मुख्य आरक्षी पद से दारोगा के पद पर प्रमोट हो गया। वह इस वक्त फतेहपुर में तैनात है। सिपाही अजय का यह भी आरोप है कि रामकृपाल ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया है, जिसके चलते वह काफी परेशान है। फिलहाल पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।