मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). तहसील क्षेत्र के खीरी थाना अंतर्गत पालपट्टी गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंटेनर ट्रक के टायरों मे आग लग गई. जिससे ड्राइवर करंट की चपेट में आने से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार राहुल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी बसकुचला, गुडगाँव, हरियाणा कंटेनर ट्रक का चालक है और ट्रक मे सामान लादकर प्रयागराज से कपुरी जा रहा था कि जैसे ही वह मेजा तहसील के खीरी थाना क्षेत्र के पालपट्टी गांव के समीप पंहुचा ही था कि कंटेनर ट्रक हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के टायरों मे आग लग गई. और करंट दौड़ गया. जिसकी चपेट में आने से राहुल सिंह बुरी तरह से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को 108 एंबुलेंस से मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.