मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा पुलिस ने एक युवक को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा. बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दरोगा अतुल मिश्रा ने पुलिस हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के कोहडार एनटीपीसी गेट के पास से चोरी के तार के साथ एक युवक मनदीप कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी सिंहपुर खुर्द, खुंटा थाना खीरी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.