मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में विगत 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूम-धाम से मनायी गयी। इस अवसर पर ऊर्जा निगम के समस्त कर्मचारियों ने बाबासाहेब को अपना श्रद्धांजली अर्पित की।
बाबासाहेब की जयंती के उपलक्ष्य पर संबोधित करते हुए मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि हम सभी को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयत्न करना चाहिए। उन्होने कहा कि उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है और हमे उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
अनिल कुमार ने इस अवसर पर संयंत्र के आसपास के वंचितों के कल्याण के लिए मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा किए जाने वाले पहल को साझा किया तथा सभी से स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम मे पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), अजीत बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), अशोक कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबन्धक (वित्त), पी .एच. राम, सहायक कमांडेंट (CISF) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।