मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में विगत 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सी आई एस एफ़ (मेजा ऊर्जा निगम ) यूनिट द्वारा मुंबई डॉकयार्ड अग्नि दुर्घटना मे शहीद हुए बहादुर दमकलकर्मियों की याद मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा की अग्नि सहायक भी होती हे और घातक भी। हमें अनियंत्रित अग्नि से होने वाले दुर्घटनाओं के प्रति सदैव सचेत रहते हुए जान माल की सुरक्षा हेतु तत्पर रहना चाहिए। यही हमारे और से उन अग्निशमन कर्मचारियों के शहादत के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
कार्यक्रम मे पी .एच. राम, सहायक कमांडेंट (CISF), पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), अजीत बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), अशोक कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबन्धक (वित्त), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।