मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा विधायक संदीप पटेल ने बुधवार को मेजा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। वहीं विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दोपहर मेजा के अमकछा स्थित भगौती प्रसाद महाविद्यालय में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. वहीं विधायक मेजा संदीप पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत हुं। क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा हूं। क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर रामसागर यादव मुखिया, डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव, फतेहबहादुर सिंह, नीरज सिंह यादव, रक्षामंत्री यादव, विशाल पटेल, गुड्डू सिंह, सूरज राजा डॉ दीपक सिंह यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.