Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बीपीएस महाविद्यालय मे स्मार्ट फोन वितरित, छात्र-छात्राओं मे खुशी

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा के अमकछा स्थित भगवती प्रसाद महाविद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया. जिससे छात्रों मे खुशी देखी गई. बता दें कि महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्व प्रधान दरी डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव व अमीन संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव के द्वारा बीए और बीएससी तृतीय वर्ष  के कुल 356 छात्र और छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया. जिससे छात्रों मे खुशी देखी गई. वहीं स्मार्टफोन पाकर कालेज की, छात्रा शबा अजमेर, संजना यादव, महिमा पटेल व छात्र मौनेश यादव, अम्बुज, रवि प्रकाश, शैलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ कालेज के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कालेज के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद यादव, प्राचार्य हरदयाल सिंह, अनूप यादव, प्रेम शंकर यादव, दया मिश्रा, महंत यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर जेपी यादव, कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष डॉक्टर दीपक यादव उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. मै भी BPS महाविद्यालय Bsc तृतीय वर्ष का छात्र हूँ मै भी 13-04-22 को smart phone पाया हूँ ।
    मै भी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद करता हूं की बच्चो को smart phone
    बंटवाकर बहुत अच्छा काम किये है।

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad