Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आखिरी जुमा पर सड़क पर नहीं होगा नमाज - एसडीएम

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माहे रमजान के आखिरी जुमा की नमाज़ सड़कों के बजाय मस्जिदों के अंदर ही होगी । रोजेदारों को भरपूर बिजली, पानी उपलब्ध कराया जाएगा ।
उक्त विचार भारतगंज पुलिस चौकी पर माहे रमजान के आखिरी जुमा को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में गुरुवार दोपहर एसडीएम मेजा विनोद कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया। बैठक में मौजूद नगर पंचायत के ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह व विद्युत कर्मियों से एसडीएम ने आखिरी जुमा के नमाज के दौरान भरपूर बिजली पानी उपलब्ध कराने की अपील की । बैठक में मौजूद सीओ मेजा अमिता सिंह ने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए धर्मस्थलों के बाहर की ओर लगे लाउडस्पीकर हटाने और सड़क पर नमाज न पढ़ने का शासनादेश भी बताया । संचालन इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार और आयोजन चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय ने किया। इस बैठक में चौकी इंचार्ज दिघिया राम बहादुर सिंह, सभासद जीतेंद्र केशरी, अब्दुल हक अंसारी, रियासत अली, राजन केशरी, प्रमोद शंकर दूबे, तबस्सुम बानो, रफीक अहमद छोटे, एजाज अहमद, अरशद, आकिब, अवधेश केशरी, अरविंद बिंद आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad